तमाम प्रयासों के बाद भी अपने विधायकों को ‘साध’ पाने में सफल नहीं हो पा रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। कमलनाथ ने मोदी से वैश्विक पटल स्थापित भारतीय लोकतंत्र को बचाने की ‘गुहार’ लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के दगाबाज़ विधायक और नेताओं को बीजेपी में जगह और पद ना देने की अपील की है। बिल्कुल ऐसा ही ख़त दो दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रधानमंत्री को लिखा था और कहा था कि लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी की जा रही है।
अब कमलनाथ की मोदी को चिट्ठी- बीजेपी तोड़ रही है विधायक, लोकतंत्र बचाइए
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 24 Jul, 2020

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि कांग्रेस विधायकों को तोड़ने का खेल अभी भी चल रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ़ कमलनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी को एक ख़त लिखा है। दो पेज के अपने ख़त में नाथ ने भारतीय लोकतंत्र की ख़ूबसूरती से लेकर दुनिया में उसे सबसे मज़बूत स्तंभ के तौर पर पहचाने जाने की बात कही है।