मध्य प्रदेश में भी जमकर कहर बरपा रहे कोरोना ने शिवराज काबीना के एक वरिष्ठ सदस्य को अपनी चपेट में ले लिया है। मंत्री के ‘कोविड-19’ ग्रस्त निकलने से सरकार और मशीनरी के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और पार्टी के नेता-कार्यकर्ता खासे सकते में हैं। इसके बाद कुछ ने एहतियातन नमूने देकर अपने टेस्ट कराये हैं।