मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची को बेहद संतुलित माना गया। लेकिन उसके बाद पार्टी में जबरदस्त उठापटक शुरू हो गई। यह विवाद दो पूर्व मुख्यमंत्रियों कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के बीच हुआ है। कमल नाथ इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने टिकट के दावेदार और उनके समर्थकों से दो टूक कह दिया, ‘जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह (दिग्विजय सिंह के पुत्र एवं कांग्रेस के विधायक) के कपड़े फाड़ो।’ कमल नाथ के एक बेहद पुराने ‘वफादार’ नरेंद्र सालूजा (अब बीजेपी में हैं) ने मंगलवार को कांग्रेस के टिकट वितरण से जुड़ी आंतरिक कलह के दो वीडियो ‘एक्स’ (ट्वीट) पर डाले तो शनाका खींच गया।