मध्य प्रदेश के सागर शहर में चौकीदारों की सिलसिलेवार हत्या की वारदातों ने सनसनी फैला दी है। बीते चार दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में एक ही पैटर्न से अज्ञात आरोपी ने तीन चौकीदारों को मौत के घाट उतारा है। सीरियल मर्डर को रोकने और आरोपी को पकड़ने के लिये 15 पुलिस टीमें बनाकर 250 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।