loader

एमपी भाजपाः अपनी ही सरकार के खिलाफ विधायकों के सुर बगावती क्यों?

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में आंतरिक घमासान मचा हुआ है। कई भाजपा विधायकों ने खुलेआम अपनी नाराजगी जताई है। इस्तीफों, धरना-प्रदर्शनों और सोशल मीडिया पर दिखाई गई नाराजगी की वजह से सत्तारूढ़ दल के भीतर बढ़ता तनाव बाहर आ गया है। तीन पूर्व मंत्रियों सहित छह प्रमुख भाजपा विधायक विवाद के केंद्र में हैं, जो शासन और नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।

देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने हताश होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजा गया। जिसमें पटेरिया ने सांप काटने के मामले में एफआईआर दर्ज करने से इनकार करने का कारण बताया गया था। उन्होंने अपना गुस्सा जताते हुए कहा, "जब पुलिस एक विधायक की भी नहीं सुन रही है, तो मेरे होने का क्या मतलब है?" हालाँकि, कुछ ही घंटों बाद, पटेरिया ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया, इसे "अस्थायी आक्रोश" बताया। पटेरिया ने कहा- "यह गुस्से का एक अस्थायी क्षण था, अब सब कुछ सुलझ गया है।"

ताजा ख़बरें

अपने इस्तीफे से एक दिन पहले मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने एसपी दफ्तर में नाटकीय ढंग से जाकर विवाद खड़ा कर दिया। पटेल ने पुलिस पर शराब माफिया को बचाने का आरोप लगाया। पटेल ने यहां तक ​​कह दिया कि पुलिस को गुंडों से उनकी हत्या करा देनी चाहिए। उनके इस बयान से पार्टी के भीतर तनाव और बढ़ गया।

यह विवाद चल ही रहा था कि पटेल के समर्थन में, पाटन विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, "प्रदीप जी, आपने सही मुद्दा उठाया है, लेकिन हम क्या कर सकते हैं? पूरी सरकार शराब ठेकेदारों के सामने झुक रही है।"

इसके बाद नरियावली से बीजेपी विधायक ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और जुए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पुलिस की ओर से कोई जवाब न मिलने से क्षुब्ध विधायक खुद कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में घुस गये।

पार्टी की मुश्किलें बढ़ाते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक संजय पाठक ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और दावा किया कि उनके आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई है और जबलपुर, कटनी और भोपाल में उनके आवासों के बाहर संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं। पाठक ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरी जान खतरे में है। यह सिर्फ आधार से छेड़छाड़ का मामला नहीं है - यह एक गहरी साजिश है।"

गढ़ाकोटा विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि क्या मौजूदा स्थिति में वे भी रावण जलाने के हकदार हैं। उन्होंने कहा, "रेप की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे समाज शर्मसार हो रहा है। ऐसी परिस्थितियों में, क्या हम रावण को जलाने के योग्य होने का दावा कर सकते हैं? बार-बार होने वाले ये जघन्य अपराध हमारी अंतरात्मा को कलंकित कर रहे हैं, और हम अपनी बहनों-बेटियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में विफल हो रहे हैं।"

जहां भाजपा ने इन घटनाओं को नियमित आंतरिक चर्चा कहा। वहीं विपक्षी कांग्रेस ने इसे सत्तारूढ़ दल के भीतर की आंतरिक लड़ाई करार देने में देर नहीं की है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, "किसी भी परिवार में सदस्यों के बीच चर्चा होती रहती है। बीजेपी अनुशासन से चलती है और सब कुछ नियंत्रण में है। पटेरिया ने एक मिनट में स्पष्ट कर दिया कि सब ठीक है।"

मध्य प्रदेश से और खबरें

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा, "पहले, जब हम ये मुद्दे उठाते थे, तो वीडी शर्मा हम पर भाजपा को बदनाम करने का आरोप लगाते थे। अब, उनके एक दर्जन विधायक भी यही चिंता जता रहे हैं। अब वे क्या कहेंगे?"

एमपी भाजपा में ये विवाद ऐसे समय में सामने आये हैं जब मध्य प्रदेश में भाजपा पहले से ही अपने नेताओं के बीच सार्वजनिक विवादों से जूझ रही है। आयोजनों में प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों से लेकर अपराधियों को बचाने के दावों तक, पार्टी के आंतरिक संघर्ष तेजी से सार्वजनिक हो रहे हैं, जिससे राज्य में इसके नेतृत्व पर असर पड़ रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें