मध्य प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा प्रख्यात शायर राहत इंदौरी के निधन के बाद किए गए एक बेतुके ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। राहत साहब के प्रशंसक और प्रेमी, भाजयुमो नेता के साथ पूरी बीजेपी एवं उससे जुड़े संगठनों को घेर रहे हैं।
मरहूम राहत इंदौरी पर बीजेपी नेता की बेहूदा टिप्पणी पर बवाल, प्रशंसकों ने घेरा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 14 Aug, 2020

मध्य प्रदेश भाजयुमो के प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा प्रख्यात शायर राहत इंदौरी के निधन के बाद किए गए एक बेतुके ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
मध्य प्रदेश भाजयुमो के उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी ने राहत साहब के निधन के बाद एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में अंशुल ने लिखा, ‘मसजिदें कबूल थीं, बस मंदिर खटक गए, भूमि पूजन से आहत, राहत सटक गए।’