मध्य प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा प्रख्यात शायर राहत इंदौरी के निधन के बाद किए गए एक बेतुके ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। राहत साहब के प्रशंसक और प्रेमी, भाजयुमो नेता के साथ पूरी बीजेपी एवं उससे जुड़े संगठनों को घेर रहे हैं।
मध्य प्रदेश भाजयुमो के उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी ने राहत साहब के निधन के बाद एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में अंशुल ने लिखा, ‘मसजिदें कबूल थीं, बस मंदिर खटक गए, भूमि पूजन से आहत, राहत सटक गए।’
ओछी और छोटी मानसिकता: कांग्रेस
ट्वीट को लेकर राहत इंदौरी के अनेक प्रशंसकों ने भाजयुमो नेता और बीजेपी को घेरा है और इसे लेकर आपत्तियां दर्ज कराई हैं। राहत इंदौरी के एक फैन ने पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के शालीन नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण कराया है। उन्होंने कहा है कि वाजपेयी जी अपने घनघोर से घनघोर दुश्मन को भी सम्मान दिया करते थे। राहत इंदौरी के प्रशंसकों ने यह भी कहा कि किसी की मृत्यु के बाद उसके ख़िलाफ़ इस तरह की टिप्पणियों को भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़ करार दिया गया है।
‘ट्रोल आर्मी’ भी पूरी तरह से सक्रिय है। अंशुल तिवारी के इस ट्वीट को बड़ी संख्या में लोगों ने लाइक किया है। इस ‘आर्मी’ ने राहत साहब के बारे में अनेक भद्दे कमेंट भी किये हैं।
हैरत अंगेज तथ्य यह है कि देश भर के तमाम बड़े बीजेपी नेताओं के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य प्रादेशिक नेताओं ने राहत साहब के निधन पर अफसोस जताते हुए उनके अवसान को साहित्य जगत एवं मध्य प्रदेश-देश के लिए बड़ी क्षति करार दिया है।
एंटी हिन्दू और देश का दुश्मन बताया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहत इंदौरी के निधन के बाद ट्वीट दो ट्वीट किये थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि राहत इंदौरी का निधन मध्य प्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री के शोक संवेदना वाले ट्वीट के जवाब में भी बीजेपी के कई कार्यकताओं ने राहत इंदौरी के लिए अपशब्दों का उपयोग किया है। फेसबुक के तमाम ग्रुप्स पर भी राहत इंदौरी को एंटी हिन्दू और देश का दुश्मन बताते हुए कई आपत्तिजनक पोस्ट की गई हैं।
लेकिन सवाल यह है कि जिस पार्टी के मुख्यमंत्री राहत साहब के निधन पर दुख जता रहे हों, उसी पार्टी के कुछ नेता इस तरह की बकवास कर रहे हैं। क्या नफ़रत फैलाने वाले ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई होगी या नहीं?
बीजेपी ने पल्ला झाड़ा
अंशुल तिवारी के जिस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ा हुआ है, वह आज भी तिवारी के ट्विटर अकाउंट और फेसबुक वाॅल पर चस्पा है। बीजेपी के किसी बड़े नेता की ओर से इस मुद्दे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। हालांकि बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने अंशुल तिवारी के ट्वीट से किनारा करते हुए कहा है कि राहत साहब को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है और वही पूरी पार्टी की लाइन है।
उधर, प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है, ‘‘बीजेपी का यही कल्चर है और उनकी पाठशाला में वही सिखाया जाता है जो अंशुल तिवारी राहत इंदौरी के निधन के बाद लिख रहे हैं।’’
अपनी राय बतायें