मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं एवं उनके परिजनों की रंगदारी और गंभीर किस्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ताई के बेटे के शो रूम में तोड़फोड़, पोते और कर्मचारियों की पिटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है। उधर विदिशा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ अपनी ही भतीजी से रेप को लेकर एफआईआर दर्ज हुई।