इंदौर में दिव्यांग बच्चों के एक अनाथ आश्रम में बीते 72 घंटों में (30 जून से 2 जुलाई के बीच) 5 बच्चों की संदेहास्पद हालात में मौत से हड़कंप मच गया है। 34 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं, इनमें 2 की हालत गंभीर है। आश्रम संचालिका के साथ ठहाका लगाते वायरल वीडियो में नजर आये एसडीएम को लाइन अटैच किया गया है। राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है। मामला सामने आने के बाद राजनीति शुरू हो गई है।