एमपी में भीषण हादसा सीधी जिले की मोहनिया टनल से लगे बरखड़ा गांव के नजदीक हुआ। सीमेंट से भरे एक ट्रक का टायर फटा। टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित हुआ और उसने मोहनिया टनल के निकट खड़ी तीन बसों को उड़ा दिया। बसों में कौल समुदाय के साथ-साथ अन्य समाजों के लोग और भाजपा के कार्यकर्ता सवार थे।