loader

यज्ञ करें, कोरोना की तीसरी लहर भारत को छू नहीं पाएगी: मंत्री ऊषा ठाकुर

कोरोना की महामारी में ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों की कमी के कारण अस्पतालों में हाहाकार मचा हुआ है और लोग बेहतर इलाज के लिए यहां से वहां दौड़ रहे हैं। लेकिन ऐसे नाजुक वक़्त में मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान आया है कि आप यज्ञ कीजिए और इससे कोरोना महामारी की तीसरी लहर भारत को नहीं छू पाएगी। 

जबकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ख़ुद सरकार, वैज्ञानिक और डॉक्टर्स चेता चुके हैं। बताया गया है कि यह दूसरी लहर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होगी और इससे निपटने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां करनी होंगी। लेकिन मंत्री ऊषा ठाकुर के मुताबिक़ आप यज्ञ में आहूतियां डालिए तो सब ठीक हो जाएगा। 

ताज़ा ख़बरें

शिवराज सरकार में संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने मंगलवार को इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “पर्यावरण की शुद्धि के लिए सब लोग कुछ दिन सुबह 10 बजे आहूतियां डालें। महामारियों के नाश में अनादिकाल से यज्ञ की परम्परा है।” 

मंत्री ने कहा, “ये पर्यावरण को शुद्ध करने की यज्ञ चिकित्सा है, ये धर्मान्धता नहीं है, ये कर्मकांड नहीं है। हम सब दो-दो आहूतियां डालें, अपने खाते का पर्यावरण शुद्ध करें और तीसरी लहर हिंदुस्तान को छू नहीं पाएगी।”

मंत्री के इस बयान को कैसे जायज ठहराया जाए क्योंकि अगर यज्ञ में आहूतियां डालने से ही कोरोना की तीसरी लहर हिंदुस्तान में नहीं आएगी तो फिर अस्पतालों, डॉक्टर्स, दवाइयों की तो कोई ज़रूरत ही नहीं है। हर आदमी आहूति दे और बस देश बच जाएगा तीसरी लहर से। 

हैरानी तब होती है जब प्रदेश सरकार में मंत्री के स्तर पर बैठा कोई शख़्स इस तरह का बयान दे। क्योंकि इनके बयानों पर आम लोग भरोसा करते हैं और तीसरी लहर से देश को बचाने का ये भरोसा लोगों को कोरोना से बचने का मौक़ा नहीं देगा या मौत के मुंह में धकेल देगा, यह तय है। 

ऊषा ठाकुर इस तरह के बयानों के लिए चर्चा में रही हैं। बीते महीने उन्होंने कोरोना को भगाने के लिए इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर पूजा-अर्चना की थी।

गोमूत्र पीजिए 

एक और ऐसे ही विद्वान हैं यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह। सुरेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह गोमूत्र या गो अर्क से कोरोना को भगाने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि 50 मिली गो अर्क पीजिए और दिन में 5 से 10 बार हल्दी का सेवन कीजिए और इससे लोगों को कोरोना में ज़रूर लाभ मिलेगा। 

भाभीजी पापड़ और गो कोरोना गो

कुछ वक़्त पहले एक केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दावा किया था कि भाभीजी पापड़ कोरोना से लड़ने में मददगार है। उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना भी हुई थी। केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले ने पिछले साल कोरोना को भगाने के लिए गो कोरोना गो का मंत्र दिया था। 

मध्य प्रदेश से और ख़बरें
इस बेहद नाजुक वक़्त में इस तरह के सुझाव देने वालों की तो जमकर खिंचाई होनी ही चाहिए, इनके तर्कों के समर्थन में खड़े होने वालों का भी बहिष्कार किया जाना चाहिए क्योंकि इनके भरोसे में आकर लोग सही इलाज नहीं करवाने जाएंगे और इसका नतीजा सिर्फ़ मौत होगा। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें