देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ी है और बीते 24 घंटों में संक्रमण के 3,48,421 मामले सामने आए हैं। जबकि बीते दिन यह आंकड़ा 3,29,942 था। इस दौरान मौतों की संख्या भी बढ़ी है और बीते 24 घंटों में यह आंकड़ा 4,205 रहा है जबकि बीते दिन यह आंकड़ा 3,876 था। मौतों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।