औरंगाबाद के समीप मध्य प्रदेश के 16 मज़दूरों की रेल से कटकर मौत की ख़बर के कुछ घंटों बाद ही अब मध्य प्रदेश में आठ श्रमिकों की मौत की ख़बर आई है। श्रमिक अपने-अपने घरों को लौटते हुए मध्य प्रदेश में हादसों का शिकार हुए। मारे गये सभी आठ लोग यूपी के रहने वाले थे। इसमें से पाँच की तो ट्रक पलट जाने से मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की पैदल चलते-चलते मौत हो गई।