कोरोना महामारी को लेकर देश भर में लागू 'लाॅकडाउन-3' के बीच शराब बिक्री के राज्य सरकार के फ़ैसले पर बवाल मचा हुआ है। कोई छह सप्ताह बाद खुली शराब की दुकानों और ठेकों पर टूट रही लोगों की भीड़ ने कोरोना संक्रमण के ख़तरे को बढ़ा दिया है। ‘कोविड 19’ से जंग में जुटे स्थानीय अफ़सर बेहद चिंतित और परेशान हैं, लेकिन अपनी ही सरकारों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं दिखा पाये हैं। प्रतिकूल हालातों में मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले की युवा महिला कलेक्टर ने साहस दिखाते हुए ज़िले में शराब बेचने से इनकार कर दिया है।