मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं की नज़र है, यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है। बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद अपने ‘पत्ते खेलने’ की तैयारी किये बैठे ऐसे नेताओं की उम्मीदों पर ममता बनर्जी के सिर चढ़कर बोले जादू ने पानी फेरकर रख दिया है।
बंगाल में ममता जीतीं तो एमपी में शिवराज को मिली राहत!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 3 May, 2021

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं की नज़र है, यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है। लेकिन बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजों ने ऐसे नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
मध्य प्रदेश में बीजेपी चौथी बार सत्ता में आयी है। पुराने कांग्रेसी दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों द्वारा की गई बगावत के बाद मार्च 2020 में राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है।
पिछले साल जोड़तोड़ से कांग्रेस की सरकार गिरा देने और अपनी सरकार बनाने के खेल के बीच मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं होने तक इस कुर्सी पर आँखें गड़ाए बैठे अनेक नेताओं ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक मुख्यमंत्री बनने के लिए तमाम प्रयास किए थे।