कोरोना संक्रमण से मरने वालों के आँकड़े छिपाए जाने के आरोप क्यों लग रहे हैं? यदि श्मशान व कब्रिस्तान में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किए जाने वालों की संख्या और मौत के सरकारी आँकड़ों में अंतर होगा तो सवाल तो उठेंगे ही।
केन्द्र और राज्य की सरकारें चाहे जो दलील दें, लेकिन यह सही है कि वास्तविक आँकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं। देश के बुरी तरह संक्रमित राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों की सूची में मध्य प्रदेश भी ऊपरी पायदान पर है। मध्य प्रदेश के डेढ़ दर्जन के लगभग ज़िलों में पिछले 15 दिनों में कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत 5 हज़ार 484 अंतिम संस्कार हुए हैं। इनमें रिकॉर्ड 1663 अंतिम संस्कार भोपाल में होने की जानकारी सामने आयी है।
वहीं बीते एक साल में कोरोना संक्रमण से मौत संबंधी मध्य प्रदेश सरकार का आँकड़ा 5 हजार 424 है। यानी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जितने लोगों का अंतिम संस्कार पिछले 15 दिनों में किया गया है सरकारी आँकड़ों में अब तक एक साल में भी कोरोना से इतनी मौतें नहीं दिखाई गई हैं।
राज्य के सात शहरों में ही पिछले 15 दिनों में जहाँ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 4513 अंतिम संस्कार किए गए वहीं सरकारी आँकड़ों में कोरोना से 444 लोगों की मौत बताई गई।
92 हजार से ज़्यादा एक्टिव केस
विश्राम घाटों पर लंबी वेटिंग
इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में भी छह से आठ घंटे की वेटिंग है। पारंपरिक संस्कार के लिये लकड़ी और कंडे का हर दिन टोटा पड़ रहा है।
हिन्दू धर्म में सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार न किये जाने की परंपरा रही है, लेकिन यह टूट चुकी है। देर रात तक अंतिम संस्कार हो रहे हैं। विश्राम घाट के कर्मचारियों के हाथ खड़ा कर देने पर अंतिम संस्कार अगले दिन तक के लिए टल पा रहे हैं।
हिन्दू धर्म में तीसरा करने की परंपरा है। तीसरे दिन अस्थी संचय होता है। शवों के आने का सिलसिला न थमने को देखते हुए उसी दिन भी लोग अस्थियों का संचय करने को मजबूर हैं, जिस दिन देह को अग्नि दी गई है। उस दिन कोई बाधा होने पर अगले यानी दूसरे दिन अस्थियां हर सूरत में लेनी पड़ रही हैं।
पंडित और कर्मचारी भी हो गये संक्रमित
अंतिम संस्कार कराने में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित और मुल्ला-मौलवियों के अलावा विश्राम स्थल एवं कब्रिस्तानों के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में संक्रमित हुए हैं।
मंत्री का दावा- आरोप निराधार
मध्य प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हर दिन हो रहे अंतिम संस्कार और सरकारी आँकड़ों में अंतर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं तो सरकार इसे खारिज भी कर रही है। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया के सवालों के जवाब में दावा किया है, ‘कोरोना से मौत के आँकड़ों को सरकार ने बिलकुल नहीं छिपाया है।’
सारंग की दलील है, ‘कोरोना को लेकर जो प्रोटोकॉल बना हुआ है, उसके अंतर्गत कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण वाले संदिग्ध की मौत के बाद अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत करने का प्रावधान है। इसी वजह से सरकारी और विश्राम घाटों के आँकड़ों में अंतर नज़र आ रहा है।’
अपनी राय बतायें