ख़राब स्वास्थ्य के कारण ज़मानत पर जेल से बाहर रहने वाली बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर इतनी स्वस्थ तो ज़रूर हैं कि वे क्रिकेट खेलती हैं। यह बात दूसरी है कि वे अस्वस्थता के कारण जेल में नहीं रह सकती हैं।
मालेगाँव विस्फोट मामले में ज़मानत पर प्रज्ञा ठाकुर खेलती हैं क्रिकेट!
- मध्य प्रदेश
- |
- 26 Dec, 2021
मालेगाँव विस्फोट मामले में ज़मानत पर जेल से बाहर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के क्रिकेट खेलते वीडियो का सच क्या है?

भोपाल की यह सांसद मालेगाँव विस्फोट मामले में अभियुक्त हैं और अदालत ने उन्हें खराब स्वास्थ्य के आधार पर ज़मानत दिया हुआ है। वे इसके पहले 24 नवंबर को एनआईए की विशेष अदालत में थोड़ी देर के लिए पेश हुई थीं तो उन्होंने कहा कि वे जल्द कोकिलाबेन अस्पताल में दाखिल होंगी ताकि अपना इलाज करा सकें।
लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें वे क्रिकेट खेलती हुई देखी जा सकती हैं। इसमें वे कहीं से कमज़ोर नहीं दिख रही हैं न ही ऐसा लग रहा है कि उन्हें अस्पताल में दाखिल होने की ज़रूरत है। आप भी देखें वह वीडियो।