भोपाल। मध्य प्रदेश कॉडर की 2015 बैच की चर्चित आईएएस अफसर रानी बंसल की सेवाएं राज्य सरकार ने समाप्त कर दी हैं। रानी बंसल बिना सूचना के बीते साढ़े तीन सालों से नौकरी से गैरहाज़िर थीं। डीम्ड रेजिग्नेशन के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति की मोहर के बाद उन्हें नौकरी से हटाने के बारे में आदेश जारी किए गए हैं।