देश भर में चर्चा का केन्द्र बन चुके मध्य प्रदेश के हनी ट्रैप कांड में आए दिन नए ख़ुलासे हो रहे हैं। जांच में जुटी एसआईटी को कुछ और बेहद सनसनीखेज सुराग मिले हैं। हनी ट्रैप गैंग से बरामद अश्लील वीडियो के जखीरे में मध्य प्रदेश के एक पूर्व सांसद के 30 वीडियो मिले हैं। पता चला है कि गैंग ने सांसद को इस कदर ब्लैकमेल किया कि सांसद ने ख़ुदकुशी की तक कोशिश की थी। इसके अलावा जांच में एक बेहद चौंकाने वाला तथ्य यह भी सामने आया है कि गैंग की मास्टर माइंड ने नेताओं और अफ़सरों के फ़ोन सर्विलांस कराने के लिए बेंगलुरू की एक कंपनी को आउट सोर्स किया था।
मप्र हनी ट्रैप: ख़ुदकुशी करने की कोशिश तक को मजबूर हुए पूर्व सांसद!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 30 Oct, 2019

हनी ट्रैप गैंग से बरामद अश्लील वीडियो के जखीरे में मध्य प्रदेश के एक पूर्व सांसद के 30 वीडियो मिले हैं। इससे परेशान होकर सांसद ने ख़ुदकुशी की कोशिश तक की थी।