मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड को लेकर हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने कमलनाथ सरकार की जमकर ‘क्लास’ ली है। दस दिनों में तीन बार एसआईटी चीफ़ को बदलने के फ़ैसले पर सवाल खड़ा करते हुए हाई कोर्ट ने पूरा मसला सीबीआई को सौंप देने के लिए कहा है और जवाब देने के लिए सरकार को दो सप्ताह का वक़्त दिया है।