मध्य प्रदेश के हनी ट्रैप कांड में सनसनीखेज़ ख़ुलासों का दौर तेज है। गैंग से मिले चार हज़ार से ज़्यादा वीडियो और ऑडियो रिकार्डिंग में एक केंद्रीय मंत्री के बेटे के भी कुछ वीडियो सामने आये हैं। यह भी मालूम हुआ है कि गैंग ने वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर केंद्रीय मंत्री से काफ़ी मोटी रकम वसूली। उधर, हनी ट्रैप से जुड़े सुरागों को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस दो फाड़ हो गई है। डीजी स्तर के एक अफ़सर ने मामले में चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश के डीजीपी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।