मध्य प्रदेश में धरे गए हनी ट्रैप गैंग से पुलिस की पूछताछ में एक के बाद एक अनेक चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। गिरोह से बरामद हार्ड डिस्क, लैपटॉप्स, मोबाइल फोन्स और अन्य डिवाइसेस से अब तक चार हजार से ज़्यादा अश्लील वीडियो और ऑडियो चेटिंग्स बरामद हो चुकी हैं। इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के एक बड़े नेता ने इंदौर पहुंचकर हनी ट्रैप के आरोप में सीखचों के पीछे क़ैद पूरे गोरखधंधे की मास्टर माइंड युवती से मुलाक़ात करने की कोशिश की है। हालाँकि इस नेता की युवती से मुलाक़ात नहीं हो सकी लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि यह नेता, इस आरोपी युवती से मिलने आख़िर क्यों पहुंचा था...?
मप्र हनी ट्रैप: आरोपी युवती से मिलने क्यों पहुंचा कांग्रेस का नेता?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 26 Sep, 2019

महाराष्ट्र कांग्रेस के एक बड़े नेता ने इंदौर पहुंचकर हनी ट्रैप के आरोप में सीखचों के पीछे क़ैद पूरे गोरखधंधे की मास्टर माइंड युवती से मुलाक़ात करने की कोशिश की है।