पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 अगस्त से ग्वालियर-चंबल संभाग में आरंभ हो रहे ‘मेगा शो’ ने प्रदेश के करीब एक दर्जन कलेक्टरों की नींद उड़ाकर रख दी है। कलेक्टरों के अलावा संबंधित जिलों का स्वास्थ्य अमला भी खासा चिंतित है क्योंकि राज्य में कोरोना का कहर चरम पर है। सिंधिया के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मैंदोला भी गणेश पंडाल के लिए ‘जिद’ पर अड़े हैं।