पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 अगस्त से ग्वालियर-चंबल संभाग में आरंभ हो रहे ‘मेगा शो’ ने प्रदेश के करीब एक दर्जन कलेक्टरों की नींद उड़ाकर रख दी है। कलेक्टरों के अलावा संबंधित जिलों का स्वास्थ्य अमला भी खासा चिंतित है क्योंकि राज्य में कोरोना का कहर चरम पर है। सिंधिया के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मैंदोला भी गणेश पंडाल के लिए ‘जिद’ पर अड़े हैं।
एमपी: कोरोना के कहर के बीच बीजेपी और सिंधिया के ‘मेगा शो’ से अफ़सर परेशान
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 25 Aug, 2020

सिंधिया और बीजेपी का यह ‘मेगा शो’ (सदस्यता अभियान) अगले तीन दिनों तक पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में चलेगा। सिंधिया उन सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे, जहां उपचुनाव होना है।
बता दें, राज्यसभा सदस्य सिंधिया और उनकी नई राजनीतिक ‘ठौर’ बीजेपी द्वारा ग्वालियर-चंबल संभाग में सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है। सदस्यता अभियान में केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं।