कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने की अनिवार्यता एवं अन्य प्रोटोकाॅल क्या मध्य प्रदेश के राजनैतिक दलों, नेतागणों और कार्यकर्ताओं पर लागू नहीं होते? यह सवाल ना केवल मध्य प्रदेश के लोगों बल्कि दूसरे राज्यों के उन लोगों के मन में भी उठेगा, जिन्होंने शनिवार को ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया-बीजेपी के ‘मेगा शो’ और विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बेलगाम हुजूमों की तसवीरें देखी होंगी।