कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने की अनिवार्यता एवं अन्य प्रोटोकाॅल क्या मध्य प्रदेश के राजनैतिक दलों, नेतागणों और कार्यकर्ताओं पर लागू नहीं होते? यह सवाल ना केवल मध्य प्रदेश के लोगों बल्कि दूसरे राज्यों के उन लोगों के मन में भी उठेगा, जिन्होंने शनिवार को ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया-बीजेपी के ‘मेगा शो’ और विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बेलगाम हुजूमों की तसवीरें देखी होंगी।
सिंधिया-बीजेपी के ‘मेगा शो’ में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार, कांग्रेसी भी पीछे नहीं
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 22 Aug, 2020

कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने की अनिवार्यता एवं अन्य प्रोटोकाॅल क्या मध्य प्रदेश के राजनैतिक दलों, नेतागणों और कार्यकर्ताओं पर लागू नहीं होते?
मध्य प्रदेश में कोरोना का जबरदस्त प्रकोप है। संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार की संख्या को पार कर चुका है। इंदौर और भोपाल के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित ग्वालियर शहर ही है। कोरोना संक्रमण बेकाबू है और हर दिन सैकड़ों रोगी मध्य प्रदेश में मिल रहे हैं।