मध्य प्रदेश में कांग्रेसियों के बीच छिड़ी आपसी रार और तकरार पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने तीख़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सूबे के लीडरानों को दो टूक चेतावनी दी है कि अपनी ही सरकार को अस्थिर और बदनाम करने वाली बयानबाज़ी से बाज़ आयें। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कह दिया है, ‘किसी को कोई शिकायत है तो अपनी बात पार्टी फोरम पर करें।’