मध्य प्रदेश में कांग्रेसियों के बीच छिड़ी आपसी रार और तकरार पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने तीख़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सूबे के लीडरानों को दो टूक चेतावनी दी है कि अपनी ही सरकार को अस्थिर और बदनाम करने वाली बयानबाज़ी से बाज़ आयें। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कह दिया है, ‘किसी को कोई शिकायत है तो अपनी बात पार्टी फोरम पर करें।’
कमलनाथ सरकार के ‘संकट’ पर सोनिया सख़्त, दिया अल्टीमेटम
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 8 Sep, 2019

सोनिया गाँधी ने सूबे के नेताओं को दो टूक चेतावनी दी है कि अपनी ही सरकार को अस्थिर और बदनाम करने वाली बयानबाज़ी से बाज़ आयें।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, सोनिया गाँधी के निर्देश मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मिल गये हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेसियों के बीच सप्ताह भर से तीख़ी रार छिड़ी हुई है। नेता एक-दूसरे पर खुलकर कीचड़ उछाल रहे हैं। कमलनाथ कैबिनेट के सदस्य भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। विधायकों की ओर से भी अपनी ही सरकार और उसके मंत्रियों पर खुलकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जा रहे हैं।