मध्य प्रदेश की आठ महीने पुरानी कांग्रेस सरकार और उसके मुख्यमंत्री कमलनाथ को ‘उनके अपनों’ ने ‘गहरे संकट’ में डाल रखा है। सूबे में पिछले दस-बारह दिनों से कांग्रेसी अपने ही पाले में ‘गोल’ मारने पर ‘आमादा’ नज़र आ रहे हैं।