मालेगांव बम धमाकों की आरोपी और बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अल्टीमेटम के बावजूद पार्टी को ‘संकट’ में डालने वाले बयानों से बाज़ नहीं आ रही हैं। बीजेपी नेताओं की स्वाभाविक मौतों को विपक्ष की ‘मारक शक्ति’ का नतीजा बताकर पार्टी की किरकिरी कराने वाली साध्वी ने एक बार फिर राम मंदिर को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो पार्टी लाइन से ‘उलट’ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने ‘मारक शक्ति’ वाले बयान पर खिंचाई करते हुए उन्हें नसीहत दी थी कि वह ग़ैर-जिम्मेदाराना बयानबाज़ी से बाज़ आयें।