मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनावों के टिकट वितरण में बीजेपी हाईकमान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के ‘सर्वे’ को दरकिनार कर दिया है। लंबी माथापच्ची के बाद मंगलवार देर शाम कुल 16 नगर निगमों में से 14 के लिए मेयर पद के घोषित टिकटों ने बीजेपी नेताओं को भी चौंका दिया है। आधे टिकट आरएसएस पृष्ठभूमि वाले ऐसे चेहरों को दिये गये हैं जो अनजान हैं अथवा बहुत ही मामूली तौर पर पहचाने जाने वाले हैं।