मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस रविवार शाम उत्तराखंड के उत्तराकाशी में गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। 2 लोग अभी भी लापता है। जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पाँच सदस्यीय दल के साथ उत्तराखंड के लिये रवाना हो गए हैं।