बीजेपी में शामिल होने के कयासों को खारिज करते हुए कमलनाथ कह चुके हैं कि वह हमेशा कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे। खुद कमलानाथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के लिए बैठकें ले रहे हैं, लेकिन उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत कर रहे हैं? कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में ही कई कांग्रेसी नेता बुधवार को भाजपा में क्यों शामिल हो गए?
कमलनाथ का 'खेल' कैसा? उनके बेटे नकुल कांग्रेस या बीजेपी के क़रीब?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 22 Feb, 2024
कमलनाथ ने तो बीजेपी में शामिल होने की रिपोर्टें अफवाह बताकर खारिज कर दिया है कि वह कांग्रेसी हैं तो फिर उनके बेटे और समर्थक बीजेपी के क़रीब क्यों दिख रहे हैं? आख़िर यह क्या उलझन है?

मध्य प्रदेश में यह अजीबोगरीब स्थिति दिखी है। जहाँ कमलनाथ कांग्रेस के लिए काम करते हुए दिखते हैं वहीं उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी के मुख्यमंत्री का स्वागत करते दिखते हैं, वह भी उस कार्यक्रम का जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस छोड़कर नेता बीजेपी शामिल हुए। कुछ दिन पहले ही कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे और वो लोग तमाम भाजपा नेताओं से मिले थे।