बीजेपी में शामिल होने के कयासों को खारिज करते हुए कमलनाथ कह चुके हैं कि वह हमेशा कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे। खुद कमलानाथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के लिए बैठकें ले रहे हैं, लेकिन उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत कर रहे हैं? कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में ही कई कांग्रेसी नेता बुधवार को भाजपा में क्यों शामिल हो गए?