1994 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म क्रांतिवीर में नाना पाटेकर का एक डायलॉग बड़ा मशहूर हुआ था। पत्रकार का किरदार निभाने वाली डिंपल कपाड़िया की तरफ़ इशारा करते हुए नाना पाटेकर भीड़ को संबोधित करते हैं। “ये कलम वाली बाई क्रांति करने चली थी। क्रांति कैसे होगी? यहां सब बुज़दिल हैं, मुर्दे हैं।” भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी यूपी पहुंचकर नाना पाटेकर के क्रांतिवीर की भाषा में संवाद कर रहे हैं। बनारस से इलाहाबाद होते हुए सामन्तवाद के गढ़ प्रतापगढ़ पहुंचे राहुल गांधी दलित-ओबीसी मुद्दों पर जमकर बरसे। संभवतया पहली बार राहुल गांधी ने दलितों और पिछड़ों को अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए ललकारा।