मध्य प्रदेश के नीमच से अब बेहद विकृत 'तालिबानी चेहरा' सामने आया है। चोरी के शक में एक आदिवासी युवक को स्थानीय लोगों ने मौत के घाट उतार डाला है।
मध्य प्रदेशः आदिवासी युवक को ट्रक से बाँध कर घसीटा, मौत
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Aug, 2021

मध्य प्रदेश के नीमच में एक व्यक्ति को चोरी के शक में बुरी तरह पीटा गया और उसके बाद उसे ट्रक से बांध कर घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के आरोप में चार दंबगों को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना नीमच ज़िले के सिंगोली थाना में घटित हुई है। थाना क्षेत्र के बाणदा गाँव के निवासी कान्हा उर्फ कन्हैया भील को चोरी के शक में पकड़ा गया और फिर उसे यातनाएँ दी गईं।