जिस चूड़ी वाले की भीड़ ने पिटाई की थी उसी के ख़िलाफ़ अब पॉक्सो एक्ट समेत नौ धाराओं में एफ़आईआर दर्ज की गई है। मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। धर्म पूछने के बाद चूड़ी वाले की सामूहिक पिटाई के इस मामले में सोमवार शाम को एक किशोरी सामने आयी। उसकी शिकायत पर इंदौर पुलिस ने चूड़ी वाले के ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए। चूड़ी वाले तस्लीम नामक युवक की रविवार को इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में भीड़ ने जोरदार पिटाई की थी। पिटाई का वीडियो बनाया गया था। इसे वायरल किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद रविवार रात को इंदौर के संबंधित क्षेत्र के थाने का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घेराव किया था।आरोप था कि धर्म के आधार पर हिन्दूवादी संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने तस्लीम को पीटा। पिटाई के लिये भीड़ को उकसाया। तस्लीम की न केवल पिटाई की गई, बल्कि उसकी चूड़ियों के स्टॉक को तहस-नहस किया गया, लूटपाट की गई।