loader

मध्य प्रदेश में कमलनाथ के ‘टारगेट’ पर बीजेपी के ‘मैनेजर्स’

मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार ने मध्य प्रदेश में बीजेपी के ‘मैनेजर्स’ पर निशाना साधने का सिलसिला तेज़ कर दिया है। शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक नरोत्तम मिश्रा पर शिकंजा कसते हुए ई-टेडरिंग घोटाले की जाँच में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने मिश्रा के दो पुराने स्टाफ़र्स के यहाँ न केवल रेड की बल्कि उन्हें गिरफ़्तार कर जेल भिजवा दिया है। मिश्रा को विरोधी दलों में ‘तोड़फोड़’ का उस्ताद माना जाता है। सरकार के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैं। उनकी भी कई ‘फ़ाइलें’ सरकार ने खोल दी हैं।
मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस एवं प्रतिपक्ष बीजेपी के बीच चल रही समूची रस्साकशी को गोवा और कर्नाटक प्रकरण की जवाबी कार्रवाई क़रार दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सदस्य हैं। फिलहाल एक सीट रिक्त है। कुल 229 सीटों में कांग्रेस के पास 114 और बीजेपी के पास 108 सीटें हैं। चार निर्दलीय, दो बसपा और एक सपा का सदस्य है। कांग्रेस की सरकार इनके समर्थन से चल रही है। बहुमत के लिए 116 विधायक होने ज़रूरी हैं। 
ताज़ा ख़बरें

गोवा और कर्नाटक के बाद यह सुगबुगाहट तेज़ हो रही है कि बीजेपी के निशाने पर अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार है। बीजेपी की ओर से लगातार ऐसे दावे (सरकार गिरा दी जायेगी) भी हुए हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने ऑन कैमरा कहा है, मौक़ा मिलते ही कमलनाथ सरकार की विदाई कर दी जायेगी। लेकिन बीजेपी कहती रह गई, उधर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी के दो विधायकों को तोड़कर प्रतिपक्ष में खलबली मचा दी है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक नाथ के दाँव से बीजेपी हिली हुई है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी टीम ने सांस नहीं ली है। दो विधायकों को तोड़ने के बाद बीजेपी को झटके-दर-झटके देने की रणनीति पर ‘टीम कमलनाथ’ काम कर रही है।

बुधवार को सदन में दो विधायकों को अपने पक्ष में करने के अगले ही दिन पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर शिकंजा कसना आरंभ किया गया है। मिश्रा का दायाँ हाथ माने जाने वाले पुराने पीए वीरेंद्र पांडे एवं निर्मल अवस्थी जेल भेजे गये हैं। बीजेपी सरकार में हुए हज़ारों करोड़ रुपयों के कथित ई-टेडरिंग घोटाले में संलिप्तता के प्रारंभिक प्रमाणों के तहत दोनों सरकारी मुलाजिमों को ईओडब्ल्यू ने गिरफ़्तार कर लिया। इनके यहाँ छापे भी डाले गये। 

ईओडब्ल्यू के महानिदेशक ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हिरासत में लिये गये दोनों लोगों के यहाँ छापों में टेंडर्स में टेपरिंग (छेड़छाड़) के पुख़्ता साक्ष्य मिले हैं।’ डीजी ने संकेतों में यह भी कहा कि, ‘साक्ष्यों की पूरी पड़ताल के बाद मध्य प्रदेश के कई बड़े चेहरों का बेनक़ाब होना तय है।’ यहाँ बता दें छापे में जो दस्तावेज़ मिले हैं, वे जल संसाधन महकमे से संबंधित हैं और यह वही महकमा है, जिसके मंत्री नरोत्तम मिश्रा हुआ करते थे।

बीजेपी जब सत्ता में थी तब कई बार कांग्रेस के ‘सेट’ लोगों को बीजेपी के पाले में करने में नरोत्तम मिश्रा ख़ास भूमिका निभाया करते थे। मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के उप नेता रहे चौधरी राकेश सिंह से लेकर संजय पाठक और कांग्रेस का टिकट मिल जाने के बाद अचानक पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लेने वाले डॉ. भागीरथ प्रसाद के दलबदल में भी मिश्रा का अहम रोल माना गया था। 

अभी भी कांग्रेस विधायकों में टूट-फूट या पाला बदलने की संभावनाओं के मद्देनजर सबसे ज़्यादा निगाह नरोत्तम मिश्रा की गतिविधियों पर रखे जाने की ताक़ीद कांग्रेस ख़ेमे की ओर से होती है। ऐसे में राजनीति के जानकार मानते हैं कि मिश्रा पर शिकंजा कसने की बेहद अहम वजह यह (मिश्रा को कमजोर करने की) भी है।

कमलनाथ सरकार ने शिवराज सिंह को भी निशाने पर लिया है। व्यापमं घोटाले की फ़ाइल सरकार खोल चुकी है। बहुचर्चित डंपर घोटाले का ‘जिन्न’ भी सरकार बोतल से बाहर निकालने जा रही है।

राज्य के गृह और सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने दो दिन पहले एलान किया है कि डंपर घोटाले की जाँच में शिवराज सरकार ने लीपापोती करवा दी थी। यह फ़ाइल बंद हो गई थी। कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को जाँच में नजरअंदाज किया गया था। सरकार नये सिरे से इस पूरे मामले की जांच करायेगी। सिंह यह भी कहते हैं कि डंपर घोटाले की असलियत प्रदेश की जनता के सामने कमलनाथ सरकार अवश्य लायेगी।

कांग्रेस चरित्र हत्या पर आमादा है : मिश्रा

पुराने पीए गणों के ख़िलाफ़ ईओडब्ल्यू के ‘एक्शन’ से नरोत्तम मिश्रा बेहद तिलमिलाये हुए हैं। उन्होंने कहा है सरकार उनकी चरित्र हत्या पर आमादा है लेकिन वह भयभीत नहीं होंगे। मिश्रा ने ईओडब्ल्यू के महानिदेशक को चेताते हुए कहा है, ‘सरकार के दबाव में बयानबाज़ी न करें, सरकारें आती-जाती रहती हैं। पुख़्ता प्रमाणों के आधार पर ही ठोस बात करें।’

पूर्व मंत्री मिश्रा ने अपने पुराने सहयोगियों की गिरफ़्तारी पर कहा, ‘चपरासी और बाबू जैसे लोगों को कमलनाथ सरकार अकारण तंग कर रही है। टेंडर प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव और मुख्य सचिव स्तर से पास हुए बगैर मंजूर नहीं होते हैं।’ मिश्रा चाहते हैं कि कार्रवाई बड़े स्तर पर हो। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा, ‘यदि ईओडब्ल्यू उन्हें तलब करती है तो नोटिस का जवाब देने वे बैंड-बाजे के साथ ईओडब्ल्यू ऑफ़िस जायेंगे।’

मध्य प्रदेश से और ख़बरें
नरोत्तम मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि हिरासत में लिये गये उनके दोनों पुराने स्टाफ़र्स पर ईओडब्ल्यू दबाव बना रही है कि वे मेरा (नरोत्तम मिश्रा का) नाम ले लें। उन्हें (स्टाफ़र्स को) ऑफ़र दिया गया है कि वे मेरा नाम ले लेंगे तो दोनों को सरकारी गवाह बनाकर प्रकरण से बाहर कर दिया जायेगा। मिश्रा ने कहा कि दोनों ने झूठा बयान देने से इनकार कर दिया है और दबाब बढ़ाने के लिए ईओडब्ल्यू दोनों की रिमांड चाहती थी। मिश्रा ने यह भी दावा किया कि चूंकि पुख़्ता साक्ष्य नहीं थे, लिहाजा कोर्ट ने दोनों को ईओडब्ल्यू को रिमांड पर नहीं दिया। फिलहाल दोनों को पन्द्रह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

विजयवर्गीय को किया था ‘टारगेट’

कमलनाथ सरकार ने सबसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े चेहरे कैलाश विजयवर्गीय को ‘टारगेट’ किया था। उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत तोड़फोड़ के ख़िलाफ़ कार्रवाई के अलावा पेंशन घोटाले की फ़ाइलें खोलने का सिलसिला आरंभ हुआ था। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान ही आकाश विजयवर्गीय ‘बैट कांड’ में फंस गये थे। यहाँ बता दें कैलाश विजयवर्गीय जब इंदौर के महापौर थे तब उन पर पेंशन वितरण में धांधलियों के आरोप लगे थे। करीब 33 करोड़ के इस घोटाले की जाँच की रिपोर्ट बीजेपी सरकार में दबी हुई थी। हाल ही में कमलनाथ सरकार ने इसे खोला है। उधर, तीख़े बयानों को लेकर मशहूर कैलाश विजयवर्गीय काफ़ी वक़्त से मध्य प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं, जो चर्चा का विषय है।
संबंधित ख़बरें

मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं पर शिकंजा कसने के पीछे कहीं कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी तो नहीं हैं? यह सवाल मध्य प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में खू़ब पूछा जा रहा है। अगस्ता वेस्टलैंड कांड में प्रवर्तन निदेशालय रतुल से पूछताछ कर रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में इनकम टैक्स के छापों से भी उनके तार जोड़े गये थे। कमलनाथ के पीए के क़रीबी के यहाँ छापों में कथित तौर पर आईटी डिपार्टमेंट को रतुल से जुड़े कुछ तथ्य मिलने की सुगबुगाहटें जोरों पर रही थीं। 

हिन्दुस्तान पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष रतुल शुक्रवार को ईडी की पूछताछ के दौरान टॉयलेट जाने के बारे में बोलकर ‘गायब’ हो गये हैं। अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़े मनी लॉड्रिंग में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। रतुल ने इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में आरोप लगाया था, ‘मध्य प्रदेश में बीजेपी के दो विधायकों को कांग्रेस द्वारा तोड़ लिये जाने के बाद से ईडी का अमला उन्हें कुछ ज़्यादा परेशान कर रहा है। राज्य में उनके मामा कमलनाथ सीएम हैं, इसीलिये वह ईडी के टारगेट पर हैं।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें