अघोषित बिजली कटौती को लेकर बिजली महकमे के कर्मचारियों को बार-बार चेताने के बावजूद बिजली की आँख मिचौली ना थमने से बेहद नाराज़ कमलनाथ सरकार अब एक्शन में आ गई है। दरअसल, लोकसभा चुनावों के एलान के बाद से रखरखाव के नाम के अलावा अन्य कई कारणों से राज्य के अनेक हिस्सों में घंटों अघोषित बिजली कटौती की शिकायतें सामने आ रही हैं। नाथ सरकार ने शुक्रवार को अकेले इंदौर और उज्जैन संभाग में 174 मुलाजिमों के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया है। इन्हें सस्पेंड और बर्खास्त किया गया है, और इनमें कई इंजीनियर भी शामिल हैं।