भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अब चुनाव आयोग से ‘भिड़’ गई हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता तोड़ने के आरोपों को लेकर दिए गए नोटिस का सीधा-सीधा जवाब देने के बजाय साध्वी प्रज्ञा सिंह ने चुनाव आयोग के नोटिस पर ही तमाम सवाल उठा दिए हैं। बता दें कि बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह को भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ टिकट दिया है।