मध्य प्रदेश में सोमवार शाम को हुए घटनाक्रम के बाद रात भर सियासी नाटक चलता रहा। रात को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई और सरकार के 20 मंत्रियों से इस्तीफ़े ले लिये। माना जा रहा है कि कमलनाथ अब नई कैबिनेट का गठन करेंगे। कमलनाथ ने बीजेपी पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। उधर, बीजेपी भी सक्रिय हो गई है और सोमवार रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं की बैठक हुई है। बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेता उपस्थित थे।