मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में जुटे बीजेपी नेताओं को ‘निशाने’ पर ले लिया है। बीजेपी सरकार में मंत्री रहे संजय पाठक की खदानें सील करने के बाद शिवराज सरकार में मंत्री रहे भूपेन्द्र सिंह को भी सरकार ने अतिक्रमण का नोटिस थमा दिया है।
बीजेपी के ‘वार’ के बाद कमलनाथ का जोरदार पलटवार
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 6 Mar, 2020

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में जुटे बीजेपी नेताओं को ‘निशाने’ पर ले लिया है।
मध्य प्रदेश में पिछले पांच दिनों से सियासत गर्म है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के ‘खेल’ में जुटी हुई है। बीजेपी के कथित ‘खेल’ का खुलासा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने समूचे घटनाक्रम और हॉर्स ट्रेडिंग के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, संजय पाठक और विश्वास सारंग को जिम्मेदार ठहराया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इन पांचों ने सरकार में रहते हुए जमकर पैसा कमाया और अब उस धन को कमलनाथ सरकार को गिराने के ‘खेल’ में खर्च किया जा रहा है।