भारत के हर कोने में कोरोना से हो रही मौतों के सही आँकड़े छिपाये जाने के आरोपों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की शिवराज सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में मार्च और अप्रैल महीनों में मध्य प्रदेश में कोरोना से 1 लाख से ज़्यादा लोग मारे गये हैं, लेकिन सरकार आँकड़े छिपा रही है। उन्होंने कहा कि यदि वे ग़लत हों तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मार्च और अप्रैल 21 में श्मशान घाट और कब्रिस्तान ले जाए गए शवों का अधिकारिक आँकड़ों का पूरा ब्यौरा जारी कर दें।