मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो विधानसभा चुनाव 2018 के ठीक पहले का यानी लगभग डेढ़ बरस पुराना है। आलाकमान के इशारे पर कमलनाथ की सरकार गिराने संबंधी दावे वाले शिवराज के कथित ऑडियो के बाद गरमाई प्रदेश की राजनीति में सिंधिया के इस पुराने ऑडियो (‘सत्य हिन्दी’ ऑडियो के सिंधिया का होने की पुष्टि नहीं करता) ने ‘तड़के’ का काम किया है।
मप्र: शिवराज के बाद सिंधिया का कथित ऑडियो वायरल, 50 लाख रुपये की हो रही बात
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 11 Jun, 2020

आलाकमान के इशारे पर कमलनाथ की सरकार गिराने वाला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है।
वायरल ऑडियो कथित तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनीता नाम की महिला का है। इसमें अशोक नगर विधानसभा सीट के टिकट को लेकर बातचीत हो रही है।