मध्य प्रदेश के हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स की ज्यादातर मांगें शिवराज सरकार ने अंततः सोमवार को मान लीं। सप्ताह भर से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर मांगें मंजूर होने के बाद सोमवार को काम पर लौट आये। गतिरोध खत्म होने पर राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भर्ती कोरोना के रोगियों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।
एमपी: शिवराज सरकार ‘झुकी’, काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 7 Jun, 2021

मध्य प्रदेश के हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स की ज्यादातर मांगें शिवराज सरकार ने अंततः सोमवार को मान लीं।
जूनियर डॉक्टर्स की एसोसिएशन के पदाधिकारियों और मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बीच सोमवार को बात हुई। बातचीत में स्टाइपेंड में 17 प्रतिशत की वृद्धि की मुख्य मांग को मान लिया गया। साथ ही सीपीआई इंडेक्स की तर्ज पर वेतन में हर साल छह प्रतिशत की वृद्धि की मांग को भी मंजूर कर लिया गया।
हालांकि जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड में 24 प्रतिशत की वृद्धि की मांग कर रहे थे। मंत्री ने 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी और गांवों में सेवा देने से जुड़े मामले सहित कुछ अन्य मांगों पर विचार के लिये कमेटी बनाने का एलान कर दिया।