मध्य प्रदेश के होशंगाबाद ज़िले से गायों की दुर्दशा और मौत की भयावह तसवीरें सामने आयी हैं। भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर नौ गायों ने दम तोड़ दिया। कई बीमार पड़ गईं। कुत्तों और अन्य जानवरों ने मृत गायों के शवों को नोच खाया।