मध्य प्रदेश में ‘शिवराज बदलो मुहिम’ की हवा निकल गई है। बेहद दिलचस्प बात यह है कि उन नेताओं ने ही ‘शिवराज बदलो मुहिम’ की हवा निकलने के संकेत दिये जो पिछले कुछ दिनों से मेल-मुलाक़ातें कर इस मुद्दे पर सियासी सरगर्मियां बढ़ाते ‘नज़र’ आ रहे थे।