मध्य प्रदेश में ‘शिवराज बदलो मुहिम’ की हवा निकल गई है। बेहद दिलचस्प बात यह है कि उन नेताओं ने ही ‘शिवराज बदलो मुहिम’ की हवा निकलने के संकेत दिये जो पिछले कुछ दिनों से मेल-मुलाक़ातें कर इस मुद्दे पर सियासी सरगर्मियां बढ़ाते ‘नज़र’ आ रहे थे।
एमपी: ‘शिवराज बदलो मुहिम’ की हवा निकली, सियासी विरोधी चित
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 7 Jun, 2021

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार नेताओं की सिलसिलेवार मेल-मुलाक़ातों के तेज दौर, डिनर डिप्लोमेसी और अन्य गतिविधियों ने सियासी सरगर्मियां बढ़ाते हुए नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को जन्म दिया हुआ था।
मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का सोमवार को बयान आया, ‘राज्य में नेतृत्व परिवर्तन संबंधी खबरें वॉट्स एप यूनिवर्सिटी की खुराफात है। योग्यता न रखने वाले वाइस चांसलर, वॉट्स एप पर नेतृत्व परिवर्तन संबंधी निराधार खबरें वायरल कर रहे हैं।’