इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को हुआ हादसा टाला जा सकता था। इंदौर नगर निगम की लापरवाही इस मामले में सामने आई है। इस संबंध में एनडीटीवी ने तथ्यों की पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। रामनवमी पर भीड़ के भारी दबाव के कारण बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी की छत टूट गई। इसमें 36 लोगों की मौत हो गई। घटना के समय हवन किया जा रहा था। इस त्रासदी ने कई परिवारों को बुरी तरह प्रभावित किया, जिनमें से कुछ ने एक से अधिक सदस्यों को खो दिया।
इंदौर मंदिर हादसाः 'धार्मिक भावना' के नाम पर एक्शन न लेने का नतीजा
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे की पड़ताव एनडीटीवी ने की है और दस्तावेजों के हवाले से बताया है कि पूरा मंदिर क्षेत्र अवैध है। नगर निगम ने जब कार्रवाई की कोशिश की तो धार्मिक भावनाएं भड़कने की चेतावनी दी गई और एक्शन रोक दिया गया। अगर यह लापरवाही न होती तो 36 बेशकीमती जानों को बचाया जा सकता था।
