इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को हुआ हादसा टाला जा सकता था। इंदौर नगर निगम की लापरवाही इस मामले में सामने आई है। इस संबंध में एनडीटीवी ने तथ्यों की पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। रामनवमी पर भीड़ के भारी दबाव के कारण बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी की छत टूट गई। इसमें 36 लोगों की मौत हो गई। घटना के समय हवन किया जा रहा था। इस त्रासदी ने कई परिवारों को बुरी तरह प्रभावित किया, जिनमें से कुछ ने एक से अधिक सदस्यों को खो दिया।