यदि इंदौर की दुकानों, रेस्टोरेंटों, मॉलों या ऐसे संस्थानों में राम मंदिर की प्रतिकृति नहीं लगी होगी तो उस संस्थान का बड़ा नुक़सान हो सकता है। खुद शहर के मेयर ने ही यह चेतावनी दी है।
इंदौर मेयर ने चेताया- मॉल में राम मंदिर की प्रतिकृति नहीं लगाई तो...!
- मध्य प्रदेश
- |
- 9 Jan, 2024
'रामराज्य' में दुकानों व मॉलों में क्रिसमस ट्री होनी चाहिए या राम मंदिर की प्रतिकृति? जानिए, इंदौर मेयर ने दी कैसी-कैसी चेतावनी।

इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का ज़िक्र करते हुए कहा कि दुकानों, रेस्टोरेंटों और मॉलों में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने चेताया, 'यदि इस प्रकार से किसी ने इस राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया तो इंदौर की जनता उनको भी जवाब देना जानती है।' उन्होंने कहा कि 'यह रामजी का काम है, यह रामराज्य का काम है। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को कोई आपत्ति होगी।'