'दैनिक भास्कर' के कई ठिकानों पर छापा मारने और शुरुआती जाँच के बाद आयकर विभाग ने दावा किया है कि इस मीडिया कंपनी ने 700 करोड़ रुपए के कर की चोरी की है।
विभाग का यह आरोप भी है कि इस मीडिया कंपनी ने कई कर्मचारियों को फ़र्जी निदेशक बनाया और ग़ैरक़ानूनी ढंग से कंपनी से पैसे निकाल लिए।
बता दें कि आयकर विभाग ने गुरुवार तड़के दैनिक भास्कर के मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों के 40 ठिकानों पर छापे मारे।
बयान में यह भी कहा गया है कि इन तरीकों से कंपनी ने छह साल में लगभग 700 करोड़ रुपए के टैक्स की चोरी की है। यह रकम इससे ज़्यादा हो सकती है, विस्तृत जाँच के बाद इसका पता चल सकेगा।
आयकर विभाग ने यह भी कहा कि 'दैनिक भास्कर' के मालिकाना हक़ वाली कंपनी ने सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन भी किया है।
आयकर विभाग ने कंपनी के प्रमोटरों और वरिष्ठ कर्मचारियों के घरों पर 26 लॉकरों का पता लगाया।
अपनी राय बतायें