दुनिया में अगर किसी देश के सामान की गारंटी लेने के लिए कोई तैयार नहीं होता है तो वह है चीन। अगर किसी माल पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा नज़र आया तो समझ लीजिए कि वह सामान कितने घंटे या कितने मिनट चलेगा, उसकी कोई गारंटी नहीं है। चीन के निर्माताओं ने जब देखा कि उनके माल की गारंटी न होने के कारण अब उसके खरीदार घटने लगे हैं तो उनके शातिर दिमाग ने मेड इन चाइना की बजाय ‘मेड इन पीआरसी’ लिखना शुरू कर दिया था। पीआरसी का मतलब था पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना।
केजरीवाल की गारंटी कहीं 'मेड इन चाइना' जैसी न हो जाए
- विचार
- |
- |
- 25 Jul, 2021

दिल्ली हाई कोर्ट ने तो यहाँ तक कहा है कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को तो अपना कमिटमेंट पूरा करना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने जो वादा किया है, वह मुख्यमंत्री के रूप में किया है।
बहरहाल, यहाँ चीन के माल की नहीं बल्कि गारंटी की चर्चा की जा रही है। गारंटी की चर्चा भी इसलिए कि अभी हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा और पंजाब गए थे। दोनों जगह अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन दोनों जगहों पर उन्होंने लगभग एक जैसा ऐलान किया। ऐलान यह था कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आ गई तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी जाएगी। दिल्ली मॉडल का हवाला भी दिया गया जहाँ 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है।