दुनिया में अगर किसी देश के सामान की गारंटी लेने के लिए कोई तैयार नहीं होता है तो वह है चीन। अगर किसी माल पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा नज़र आया तो समझ लीजिए कि वह सामान कितने घंटे या कितने मिनट चलेगा, उसकी कोई गारंटी नहीं है। चीन के निर्माताओं ने जब देखा कि उनके माल की गारंटी न होने के कारण अब उसके खरीदार घटने लगे हैं तो उनके शातिर दिमाग ने मेड इन चाइना की बजाय ‘मेड इन पीआरसी’ लिखना शुरू कर दिया था। पीआरसी का मतलब था पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना।