इंदौर के जिस चंदन खेड़ी गाँव में चंदा जुटाने के लिए रैली के दौरान पथराव की घटना हुई थी क्या वहाँ चुनिंदा तरीक़े से मुसलिमों को निशाना बनाया जा रहा है? यह सवाल इसलिए कि वहाँ सांप्रदायिक झड़प के एक दिन बाद ही कई घरों के कुछ हिस्से को प्रशासन ने ढहा दिया। कार्रवाई यह कहकर की गई कि रोड को चौड़ा किया जाना है और उन हिस्सों को ढहाया गया है जो सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण किया गया था। उस जद में 13 घर आए।
इंदौर: सांप्रदायिक झड़प के एक दिन बाद ही घर क्यों ढहाए?
- मध्य प्रदेश
- |
- 6 Jan, 2021
इंदौर के जिस चंदन खेड़ी गाँव में चंदा जुटाने के लिए रैली के दौरान पथराव की घटना हुई थी क्या वहाँ एक दिन बाद ही कई घरों के कुछ हिस्से को प्रशासन ने ढहा दिया।

इंदौर के इस चंदन खेड़ी गाँव में 29 दिसंबर को राम मंदिर के लिए धन जुटाने के लिए रैली के दौरान पथराव की घटना हुई थी। पथराव में दोनों पक्षों के क़रीब दो दर्जन लोग घायल हो गये थे। बताया गया है कि रैली के दौरान पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन विवाद के वक़्त पुलिस की संख्या कम पड़ गई। यहाँ 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था।