भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में सोमवार रात को बड़ा हादसा हुआ है। अस्पताल के कैंपस में स्थित कमला नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई है। आग लगने की घटना के कारण बहुत देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेताओं ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी।