भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में सोमवार रात को बड़ा हादसा हुआ है। अस्पताल के कैंपस में स्थित कमला नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई है। आग लगने की घटना के कारण बहुत देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेताओं ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी।
आग स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में लगी और यहां भर्ती 40 में से 36 बच्चों को बचा लिया गया। जबकि 4 बच्चों ने आग से झुलसने के कारण दम तोड़ दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है।
घटना का पता चलते ही फ़ायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौक़े पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की। डॉक्टर्स की एक टीम भी अस्पताल पहुंची और बच्चों को निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ़्ट किया गया।
राज्य के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि जब वह मौक़े पर पहुंचे तो वहां जबरदस्त अंधेरा था और वार्ड में धुआं भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती बच्चे पहले से ही नाजुक हालत में थे।
अपनी राय बतायें