मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपने काबीना के सदस्यों और अफ़सरों को माफिया के आगे न झुकने की दो टूक सलाह देने के कुछ ही घंटों बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, बीजेपी विधायक रमेश मैंदोला व महेन्द्र हार्डिया तथा बीजेपी इंदौर के नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा समेत कुल 350 बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
भड़काऊ बयान: कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के 350 लोगों पर केस
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 5 Jan, 2020

कमलनाथ सरकार ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के 350 बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ केस क्यों दर्ज किया?
पुलिस ने हिंसा के लिए उकसाने और उपद्रव फैलाने समेत तमाम धाराओं में शनिवार देर रात एफ़आईआर दर्ज की है। तहसीलदार राजेश कुमार सोनी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। बता दें कि शुक्रवार को कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में बीजेपी ने इंदौर के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी के निवास पर धरना दिया था। दरअसल, रेजीडेंसी कोठी में इकट्ठा हुए बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने इंदौर के कमिश्नर, आईजी, एसएसपी और कलेक्टर से मिलने का आग्रह किया था। मुलाक़ात के लिए बाक़ायदा एक पत्र बीजेपी नगर अध्यक्ष ने अधिकारियों को लिखा था। कोई अधिकारी मिलने नहीं आया तो विजयवर्गीय और उनके समर्थक आक्रोषित हो गए।