बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को गृह नगर इंदौर में दबंग अंदाज में नज़र आये। इंदौर के कमिश्नर के ना मिलने से बेहद नाराज़ विजयवर्गीय ने प्रशासन के छोटे अफ़सरों को खुले आम ना केवल खरी-खोटी सुनाई, बल्कि यहां तक कहा, ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों का शहर में जमघट ना होता तो मैं आज इंदौर में आग लगा देता।’ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत 400 पदाधिकारी इन दिनों इंदौर में हैं।